Monday, September 21, 2020

सतरंगी चावल मीठे

               सतरंगी मीठे चावल 


 सतरंगी मीठे चावल बनाने की विधि   

सामग्री :-

चावल-200 ग्राम (1गिलास)
पानी-पोने 2 गिलास
चांदी वर्क-2-3
चीनी - पोना गिलास
देसी घी -2चम्मच
किशमिश - भीगी
छोटी इलाची -4-5
नारियल 
कलर खानेवला( 7रंग)-1/2 चमच्च सारे

विधि:-

1)15 मिनट पूर्व चावल को भीगा लेना है।
2)पानी उबालकर चावल को डाल देना है।
3)चावल जब बन जाए तो इसकी परत बनानी है 
4)एक-एक करके। सारे कलर डालने हायोर परत दर परत बनानी होगी।
5)ओर अब जिसमें परत लगा रखी है उसको हल्की आंच में तवे पर रखकर 2-3 मिनट रखना है और
6) सारे ड्राई फ्रूट और रंग बिरंगी चैरी डालकर परोसनी है।
7)लो जी तैयार हो गए सतरंगी मीठे चावल।