स्प्राउट्स
नमक स्वादानुसार
नींबु रस या चाट मसाला
विधि :-
1. एक गहरे बर्तन में पहले स्प्राउट्स डालें।
2. अब इसमें कटा खीरा,गाजर,टमाटर और हरिमिर्व डाले।
3.अब इसमें नमक और थोड़ा सा चाट मसाला या नींबू रस दाल सकते हैं।
4. सबको अच्छे से मिक्स करेंगे और परोसेंगे हमारा मिक्स सलाद तैयार हैं।