Friday, December 30, 2022

आलू की सब्जी

आलू की सूखी सब्जी

            आलू की सूखी सब्जी कैसे बनाएं

सामग्री

आलू 4

तेल 2चम्मच

जीरा 1/2चम्मच

हरी धनिया कटी हुई 

हल्दी पाउडर, मिर्च,नमक, गरममसला स्वद्नुसार

विधि

1) एक बर्तन में तेल गर्म करके उसमें 

2) जीरा डाल कर तड़का लेंगे फिर 

3)कटे हुवे आलू डाल दें और सारे मसाले डालकर भून लेंगे और ढकन लगा देंगे।

4) धीमी आंच पर पकने के लिए छोड़ देंगे

5) लो आलू की सूखी सब्जी तैयार हो गई अब

6)हरी धनिया डालकर परोसेंगे।