Thursday, May 1, 2025

इडली ढोकला

   IDLI DHOKLA 

CLICK ABOVE

                                             इडली ढोकला घर में कैसे बनाएं

सामग्री:  
 सूजी 1कप
दही 1कप
बेसन 2कप
नमक 1/2 छोटे चम्मच
हल्दी पाउडर 1/2छोटा चम्मच
नींबू रस 2  छोटा चम्मच
 चीनी 2 छोटे चम्मच
 इमो फ्रूट साल्ट एक पाउच

छोंक के लिए ;  तेल 4 बड़े चम्मच,कड़ी पत्ता दो,हरी मिर्च 7से 8, सरसो एक छोटा चम्मच, भुना हुआ बदाम 12 से 15 पीस 

विधि विधि

1)ईनों को छोड़कर इडली की सभी सामग्री को कटोरे में अच्छी तरह मिला दे।
2)अब इडली मेंकर में पानी उबालकर इडली सांचे में तेल लगा ले।
3)अब ईनो डालकर मिश्रण को अच्छी तरह से फेटे और मिश्रण को सांचो में डाले और 10:12 मिनट तक पकाएं।
4) अब एक पैन में तेल गर्म करें ओर सरसो डालें, फिर हरी मिर्च, कड़ी पत्ता,1/4 चम्मच नमक और बदाम डालकर अच्छी तरह से मिला ले।
5) अब पकी इडली को काटकर सर्विंग डिश मे डाले और हरी धनिया डालकर चटनी के साथ परोसे।


SUJI KI KACHORI

SUJI KI KACHORI
CLICK THIS LINK 


सूजी की कचोरी घर पर कैसे बने 


सामग्री: 
सूजी -१ कटोरी
आलू ,-२,मटर,प्याज,शिमला मिर्च,हरा धनिया - २-२ बड़े चम्मच
हरी,लाल मिर्च - १ चम्मच
चाट मसाला -१ चम्मच
नमक - स्वादानुसार
पानी - ४ गिलास मसाला
तेल  तलने के लिए


विधि :

  1. सबसे पहले आलू उबाले | 
  2. उबले हुए आलू जब ठन्डे हो जाये उन्हें छीलकर हाथो से कुचल ले और फिर उसमे ऊपर लिखी सारी सामग्री मिलाये और एक तरफ रख दे  |  
  3. अब सूजी को पहले पकाना है |  गैस में पानी चार गिलास डालेंगे फिर जब उबाल आ  जाय तो उसमे एक कठोरी सूजी डालेंगे और जब तक पानी सुख न जाए पकाएंगे फिर ठंडा होने के लिए रख देंगे|
  4. अब जो सूजी ठंडी हो जाये तो उसके गोल गोल लोई बनाएँगे और हथेली में तेल लगाकर आलू का बना हुआ मसाला भरेगे और बंद कर देंगे इसी तरह से सारे गोले बना लेंगे और | 
  5. फिर तेल गरम करेंगे और एक एक करके कचोरी डालेंगे और भूरा होने तक तलेंगे फिर आंच से निकाल लेंगे और गरम गर्म चटनी के साथ परोसेंगे|