Wednesday, February 28, 2018

GUJIYA | SWEET DUMPLING

कृपया विडिओ के लिए निचे क्लिक करें
SWEET (GUJIYA) DUMPLING

गुजिया घर पर कैसे बनायें


Mawa Gujiya Dessert Recipes

खोया (मावा) की गुझिया के लिए आवश्यक सामग्री :-

गुझिया में भरने के लिये मिश्रण 

  • मावा - 100  ग्राम 
  • सूजी - 100   ग्राम 
  • चीनी - 50  ग्राम  (पीसी हुई )
  • काजू -  15  से 20 (भुने और बारीक़ कटे हुए )
  • किशमिश - 15  से 20
  • छोटी इलाइची -  1/2 चम्मच (पीसी हुई )
  • सूखा नारियल बुरा  - 50 ग्राम  या  (कद्दूकस किया हुआ )
  • तेल तलने के लिए आवश्यकतानुसार 

गुझिया का आटा तैयार करने के लिये :-

  • मैदा चलनी से छान लेंगे और फिर इसमें तेल मिक्स २ चम्मच करेंगे फिर 
  •  धीरे धीरे पानी मिलाकर गूंथेगे और ढककर रख देंगे १० मिनट तक।  

विधि :

मावा(खोया ) गुझिया बनाने के लिये किसी भारी तले की कढ़ाई में मावा को हल्का ब्राउन होने तक भूनें और निकाल कर अलग रख लें। अब कढ़ाई में घी डाल कर, सूजी को हल्का ब्राउन भून कर, प्लेट में निकाल लें। मावा, सूजी, चीनी और मेवों को अच्छी तरह मिला लें। गुझियों में भरने के लिये मिश्रण तैयार है।
गुंथा हुवे पहलें से तैयार आटे को मसल कर मुलायम करें और आटे से छोटी छोटी लोईयां तोड़ लें। अब एक लोई निकालकर 3-4 इंच के व्यास में पूरी बेल लें।   पूरी को चाहें तो सांचे के ऊपर रखकर भी बना सकते हैं। एक या डेढ़ चम्मच मिश्रण पूरी के ऊपर डालें, किनारों पर उंगली के सहारे से पानी लगाये और बन्द करें, और  कांटे से दोनों तरफ दबाये और थाली में रखें  इसी तरह से एक-एक करके सारी पूरियों की गुझिया इसी तरह बना कर थाली में रखते जाये।

तलने के लिये :-

कढ़ाई में घी या तेल डाल कर गरम करें, मीडियम गरम घी या तेल  में गुझिया डालें, और धीमी और मीडियम आग पर हल्के ब्राउन होने तक पलट-पलट कर तल लें। तली ही गुझिया को, टिशू पेपर बिछी प्लेट में निकल लें। सारी गुझिया इसी तरह तल कर निकाल लें।

गरमा गरम सूजी और मावा  (खोया )की गुझिया  तैयार है।


Wednesday, February 21, 2018

SOYABEAN & CHICKPEAS SALAD

विडिओ के लिए नीचे क्लिक करें
SOYABEAN & CHICKPEAS SALAD

सोयाबीन और उबले कालेचने का सलाद घर पर कैसे बनायें 







Tuesday, February 6, 2018

SUJI (RAVA) KA CHILA


SUJI KA CHILA
SOOJI KA CHILA


सूजी का चीला घर पर कैसे बनायें 




सामग्री :
  1. सूजी -1 कटोरी 
  2. चावल का आटा -1/2 कटोरी 
  3. दही (छांछ) - 1 कप 
  4. सब्जियां - गाजर,बीन्स,शिमला मिर्च,धनियापत्ती -२-4 चम्मच 
  5.  प्याज-1, हरीमिर्च -२,करीपत्ते - 15-20,सरसो दाने -1 चम्मच    
  6. मसाले - ऐजवाइन- 1/2 चम्मच,लालमिर्च,नमक- स्वादानुसार
  7. तेल -1/२ कटोरी   
विधि: 
  1. सबसे पहले सूजी और चावल को मिला लेंगे।  
  2. फिर इसमें सारी कटी हुए सब्जियों को डालेंगे फिर 
  3. सारे मसाले डालेंगे और फिर दही मिला लेंगे और एक घोल बना लेंगे और फिर ढककर रख देंगे 15-२0 मिनट। अब घोल में तड़का लगाएंगे।  
  4. एक पैन में तेल गरम करेंगे और फिर सरसो दाने और करीपते डालेंगे और ठंडा होने पर घोल में डालेंगे और अगर घोल गाड़ा लगे तो थोड़ा पानी डालकर पतला करेंएंगे।  
  5. अब एक तवा गरम करेंगे और उसमें थोड़ा सा तेल मल लेंगे और फिर जो घोल हमने तैयार किया है उसे डालेंगे और जल्दी से फैलालेंगे और थोड़ा सा तेल ऊपर से डाल देंगे और जब एक तरफ से पक जाये तो पलट देंगे और दूसरी तरफ भी जब पक जाए तो इसको गरमा गरम चटनी के साथ परोसेंगे।  

Sunday, February 4, 2018

MIX VEGETABLE SOUP RECIPE

VEGETABLE SOUP RECIPE 

गरमा गरम सब्ज़ियों का सूप घर पर कैसे बनाएं

सामग्री:
  1. टमाटर -2
  2. शलजम-1
  3. गाजर -। 
  4. चुकंदर - 1/2
  5. मशरूम -2-4
  6. पानी। -2 गिलास
  7. लहसुन/कटा प्याज - थोड़ा - सा
  8. बटर - 2 चम्मच
  9. नमक/कालीमिर्च - स्वादानुसार

विधि:
  1. सबसे पहले सारी सब्ज़ियों को एक साथ उबाल लेना है।
  2. अब पहले इसमें छोंका लगाएंगे। इसका पानी अलग रख लेंगे।
  3. अब एक कड़ाई मै 2 चम्मच बटर डालेंगे जब गरम हो जाए तो इसमें छोटा छोटा लहसुन और कटा प्याज डालकर भूनना है ।
  4. अब सारी उबली सब्जियां इसमें डालकर भूनेंऔर फिर
  5. ठंडा होने के लिए रख देंगे और मिक्सी में पीस लेंगे और जिस पानी में उबाला है डालकर पका लेंगे और
  6. ऊपर से नमक और कालीमिर्च पाउडर मिला लेंगे और चाहे तो चननी से छान कर गरमा गरम परोसगे।





Thursday, February 1, 2018

BATATA VADA | DAL VADA | CHANA DAL VADA


दाल वड़ा घर पर कैसे बनायें 



सामग्री :
  1. चना दाल -1 कटोरी भीगी हुए 
  2. प्याज -1 -2 
  3. हरा धनिया कटा - 1 कटोरी
  4. साबुत धनिया बीज - 5 चम्मच 
  5. नमक,हरी और लालमिर्च - स्वादानुसार 
  6. हल्दी - 1/2  चम्मच 
  7. तेल तलने के लिए   

विधि : 

  1. सबसे पहले दाल को 5-6  घंटे भिगो लेंगे और फिर पीस लेंगें 
  2. अब इसमेंऊपर लिखी १-6 तक की सामग्री मि( सारा सामान )मिला लेंगे और थोड़ी देर के लिए रख देंगें। 
  3. एक कड़ाई में तेल गरम  करेंगे और फिर सारे बड़े बना लेंगे और भूरा होने तक तल लेंगे। 
  4. यह हमारे गरमा गरम बड़े तैयार है अब इनको हरी चटनी के साथ परोसेंगे।