Sunday, February 4, 2018

MIX VEGETABLE SOUP RECIPE

VEGETABLE SOUP RECIPE 

गरमा गरम सब्ज़ियों का सूप घर पर कैसे बनाएं

सामग्री:
  1. टमाटर -2
  2. शलजम-1
  3. गाजर -। 
  4. चुकंदर - 1/2
  5. मशरूम -2-4
  6. पानी। -2 गिलास
  7. लहसुन/कटा प्याज - थोड़ा - सा
  8. बटर - 2 चम्मच
  9. नमक/कालीमिर्च - स्वादानुसार

विधि:
  1. सबसे पहले सारी सब्ज़ियों को एक साथ उबाल लेना है।
  2. अब पहले इसमें छोंका लगाएंगे। इसका पानी अलग रख लेंगे।
  3. अब एक कड़ाई मै 2 चम्मच बटर डालेंगे जब गरम हो जाए तो इसमें छोटा छोटा लहसुन और कटा प्याज डालकर भूनना है ।
  4. अब सारी उबली सब्जियां इसमें डालकर भूनेंऔर फिर
  5. ठंडा होने के लिए रख देंगे और मिक्सी में पीस लेंगे और जिस पानी में उबाला है डालकर पका लेंगे और
  6. ऊपर से नमक और कालीमिर्च पाउडर मिला लेंगे और चाहे तो चननी से छान कर गरमा गरम परोसगे।





No comments:

Post a Comment