विडिओ के लिए निचे क्लिक करें
मिक्स दालसेव घर पर कैसे बनायें
सामग्री:
- पोहे, -1 कटोरी
- मुरमुरे - 1 कटोरी
- बैसेन की घर की बनी दालसेव-1 कटोरी
- मखाने -1 छोटी कटोरी
- चना दाल भुनी हुए पैकेट में
- मूंगफली-1 छोटी कटोरीपहले सरे कड़ीपत्ता -10 -15
- किसमिश -1 /2 कटोरी
- तेल - तलने और फ्राई करने के लिए
- मसाले मिक्स करके -लालमिर्च/कालानमक-स्वादनुसार,चीनी पाउडर-२ चम्मच, सरसो दाने 1 /2 चम्मच,निम्बू रस -1 चम्मच
विधि :
- सबसे पहले सारी सामग्री को तेल में फ्राई कर लेंगे (वीडियो लिंक में क्लिक करें )
- इसके बाद एक बड़ा कटोरा लेंगे और उसमे सारी तमसाले ली हुए सामान को मिलालेंगे और फिर इसमें सारे मिला लेंगे और फिर ऊपर से सरसो का तड़का डालेंगे और निम्बू का रस डालकर अच्छे से मिळालेंगे और जब बिलकुल ठंडा हो जाए तो किसी भी एयरटाइट बर्तन में भरकर रख लेंगे और चाय के साथ परोसेंगे।
No comments:
Post a Comment