चीज स्प्रिंग रोल
सामग्री:
1)ब्रेड स्लाइस 4
2) चीज़
3) हरिमिर्च
4) धनियापत्ती
5)मैदा 1/2 कप
6) प्याज़ बारिक कटा 1
7) नमक स्वादानुसार
विधि:
1.चीज़ को कद्दूकस करके उसमें
2. प्याज़, धनियापत्ति, नमक डालकर मिला लें ।
3.ब्रेड के पीस के किनारे काटकर बेल लेना है।
4.अब इसके ऊपर चीज़ वाला मिश्रण फैलाकर रोल करके उसके छोटे छोटे टुकड़े कर लेंगे ।
5. अब इन टुकड़ों को मैदे के घोल में डुबोकर डिप फ्राई कर लें।
6. सास या चटनी के साथ गरमा गर्म परोसेंगे।
No comments:
Post a Comment