खट्टा मीठा फ्रूट सलाद घर मे बनाएं
सामग्री:
1)दही 200 ग्राम
2)हल्दी पाउडर 1/2चम्मच
3)काली मिर्च 1चम्मच
4)नमक स्वादानुसार
5)गाजर, खीरा,आलू,टमाटर, अनानास, सेब, शिमलामिर्च
6)ब्राउन ब्रेड
विधि :
1)दही, कालीमिर्च,हल्दी,ब्राउन ब्रेड को ब्लेड कर लेंगे।
2)आलू,गाजर को छोटे छोटे टुकड़े मे काटकर उबाल लेंगे।
3)दही वाले मिश्रण मे आलू गाजर व बाकी फलों को टुकड़ों मे काटकर मिलाना है।
4)ठंडा होने के लिए फ्रिज में रख देना है।
5) ठंडा सर्व करना है।
No comments:
Post a Comment