Friday, November 24, 2017

Maithi parantha



MAITHI ALOO PARANTHA (CLIK THIS LINK AND SEE VEDIO OF A/M PARANTHA)

मैथी  का परांठा कैसे बनाए 


सामग्री :

मैथी पते -  ५० ग्राम
आटा  - २ कप
तेल - १/२ कटोरी
माखन - स्वादानुसार
मसाले -अजवाइन१/२ चम्मच,नमक,मिर्च,हल्दी पाउडर - स्वादानुसार


विधि : 


  1. सबसे पहले आटा ,कटी मैथी,तेल और सारे मसाले डालेगें और गुथना है थोड़ी देर ढककर रखेंगे | 
  2. फिर तवा गरम करेगे और आटे से गोले बनाएंगे थोड़ा सूखा आटा लगाकर फिर से बेलेंगे और अब 
  3. इसको तवे पर डालेंगे जब एक तरफ पक जाय तो पलटेगें और फिर तेल या घी लगाएंगे और दूसरी तरफ भी लगाएंगे और करारा सकेंगे | 
  4. गरमागरम मैथी के पत्ते के परांठे तैयार है इनको अचार या दही के साथ परोसेंगे 

No comments:

Post a Comment