VEGETABLE MACARONI | PASTA VEGETABLE
CLICK THE ABOVE LINK
मैक्रोनी या पास्ता सब्जीवाला घर पर कैसे बनाए
सामग्री :
मैक्रोनी - 1कप
सब्जियां -,गाजर,शिमला मिर्च 1-1 छोटीवाली, बीन्स,मटरहरी प्याज थोड़ी सी,लाल प्याज -२, लहसुन -8-10 फांक टमाटर-२,हरा धनिया थोड़ा सा
मसाले- गरम मसाला - १ चम्मच,नमक,टमाटर प्याज पिसा हुवा और पिज़्ज़ा सॉस,क्रीम या मलाई स्वादानुसार।
मैक्रोनी या पास्ता सब्जीवाला घर पर कैसे बनाए

मैक्रोनी - 1कप
सब्जियां -,गाजर,शिमला मिर्च 1-1 छोटीवाली, बीन्स,मटरहरी प्याज थोड़ी सी,लाल प्याज -२, लहसुन -8-10 फांक टमाटर-२,हरा धनिया थोड़ा सा
मसाले- गरम मसाला - १ चम्मच,नमक,टमाटर प्याज पिसा हुवा और पिज़्ज़ा सॉस,क्रीम या मलाई स्वादानुसार।
विधि :
- सबसे पहले मैकरोनी को उबाल लेना है और सब्जियों को छोटा छोटा काट लेना है और टमाटर को पीस लेना है.
- अब गैस में एक पैन रखना है और उसमे तेल डालना है जब गरम हो जाये तो उसमे पहले लहसुन कटा हुवा डालना है.
- अब इसमें सारी सब्जियों को पका लेना है और एक तरफ कर लेना है और फिर थोड़ा सा तेल डालकर प्याज और टमाटर का पेस्ट पकाना है। .
- फिर मसाले डालने है और फिर मैकरोनी डाल देनी है और अच्छे से मिलाना है.
- अब इसमे मलाई या क्रीम डालनी है और फिर अच्छे से मिलाना है
- आखिर में इसमें टमाटर और पिज़्ज़ा सॉस और नमक डालना है और पकाना है.
- यह हमारी गरमा गरम सब्जी वाली मैकरोनी तैयार है धनिया से सजाये और परोसे..
No comments:
Post a Comment