Thursday, November 23, 2017

VEG. PIZZA ( HOMEMADE)


CLICK THE ABOVE LINK

पिज़्ज़ा सब्जीवाला घर पर कैसे बने (ओवन में 


सामग्री :
पिज़्ज़ा बेस - १ पैकेट 
मिक्स सब्जियां - १ कटोरी (शिमला मिर्च,प्याज,गाजर,बीन्स,मशरूम आदि)
लहसुन- ६-८ कली 
मोज़रेला चीज़ - स्वादानुसार 
मसाले - कालीमिर्च पाउडर,नमक,गरम मसाला-स्वादानुसार 
पिज़्ज़ा और टमाटर सॉस - २-४ चम्मच 


विधि :

  1. सारी सब्जियों को छोटा छोटा काटकर रखे | 
  2. पिज़्ज़ा बेस ले और उसमे पिज़्ज़ा सॉस लगा दे | 
  3. फिर मोज़रेला चीज़ को कदूकस करे ऊपर से | 
  4. अब इसमें सारी सब्जियां डाले और फिर मसाला और नमक बुरक दे| 
  5. फिर दुबारा से चीज़ बुरक दे और 
  6. ओवन मे १८० डिग्री में १० से १५ मिनट तक पकाये 
  7. लो गरमागरम पिज़्ज़ा तैयार है अब इसे टोमेटो सॉस के साथ परोसे | 


No comments:

Post a Comment