Friday, November 17, 2017

EGG CURRY RECIPE(ANDA CURRY)

EGG CURRY RECIPE MADE AT HOME 
इस पर क्लिक करे

अंडा करी घर पर कैसे बनाए 



सामग्री  :
  1. आलू  उबले   -२
  2. अंडा उबले   - ४
  3. प्याज पीसा -२ ,अदरक लहसुन पेस्ट - १-१ चम्मच
  4. मसाले -हल्दी - १/२ चम्मच, लाल मिर्च -१ चम्मच,धनिया -२चम्मच,गरम मसाला -१ चम्मच,नमक - स्वादानुसार,धनिया पत्ती कटी - २ चम्मच 
  5. पानी -३-४ गिलास


विधि :


  1. सबसे पहले आलू और अंडो को नमक डालकर कुकर में एक सिटी निकाले | 
  2. फिर टडा होने दे और छील ले उसके बाद प्याज,अदरक,लहसुन और टमाटर को पीस ले ,
  3. अब कड़ाई  गर्म करे और उसमे तेल डाले 
  4. उसके बाद पीसा हुवा  सारा सामान डाले और जब भून जाये तो
  5.  टमाटर फिर सारे मसाले डाले और भून ले फिर
  6.  इसमें उबले हुए आलू को काटकर  डालना है
  7. और अंडे को फोर्क या चाकू से गोद ले और डॉल दे 
  8. फिर गरम पानी डालना है और पांच मिनट तक ढककर पकाना है और
  9.  आखिर मे  धनियापती से सजाकर गरमा गर्म परोसे चावल, रोटी, परांठा के साथ.  |











No comments:

Post a Comment