BANNANA TUITY FRUITY CAKE
केले का केक घर पर कैसे बनाएं
सामग्री :
- मैदा -1 कटोरी
- चीनी - 3/4 कटोरी
- सूजी -1/2 कटोरी
- दूध -1/2 कप
- केला पीसा - 2 केले
- बेकिंग पाउडर -1/2 चम्मच
- नमक -1/2 चम्मच
- मीठा सोडा -1/2 चम्मच
- टूटी फ्रुटी - २ चम्मच
- ड्राइ फ्रूट्स - मनपसंद के थोड़े से
- मक्खन पिगला या रिफाइन तेल -1/2 कटोरी
विधि:
- पहले हम दो बर्तन लेंगे और उसमे से
- पहले में मैदे और सूजी को छनी से छान लेंगे फिर
- इसमें बेकिंग पाउडर,नमक और खाने वाला मीठा सोडा डालेंगे और अब
- इसके बाद दूसरे बर्तन में चीनी और माखान को मिलाकर डालेंगे और
- अब धीरे धीरे दोनों सामग्री को मिला लेंगे और दूध भी मिला लेंगे और इस मिश्रण को एक ही दिशा में हिलाकर मिलाना है।
- अब एक केक का बर्तन लेंगे और उसमे बटर पेपर लगाकर थोड़ा सा मैदा छीडक देंगे और अब मिश्रण को इसमें डाल देंगे और
- ऊपर से थोड़े ड्राई फ्रूट और टूटी फ्रुटी डाल देंगे और।
- अब आख़िर में ओवन को 180° सेंटीग्रेड पर गरम करके इस मिश्रण को 30 मिनट तक पकाएंऔर फिर थोड़ा ठंडा होने पर टुड़के करेंगे और परोसगे।
No comments:
Post a Comment