Tuesday, January 2, 2018

MIX VEGETABLE PAKODE

मिलिझुली सब्जियों के पकोड़े घर पर कैसे बनाएं


सामग्री :
  1. सब्जियां - 1 गोभी,2 आलू, 1बैंगन,1 प्याज,पालक थोड़ा सा
  2. लहसुन अदरक पिसा हुआ -1 चम्मच
  3. मसाले- हल्दी 1/2,लाल मिर्च 1,चाट मसाला 1 चम्मच,नमक स्वादानुसार 
  4. बेसन - 1-2कटोरी
  5. हरा धनियां - 4चम्मच, हरिमिर्च 2
विधि: 
  1. सबसे पहले सारी सब्जियों को धोकर छोटा छोटा काटना है।
  2. इसके बाद बैसन में सारी सब्ज़ी डालेंगे और सारे मसाले और 
  3. थोड़ा थोड़ा पानी मिलाएंगे और घोल तैयार कर लेंगे।
  4. अब इसके बाद एक कड़ाई में तेल गरम करेंगे और
  5. अब घोल के सारे पकोड़े बनाएंगे और तल लेंगे
  6. और गरमा गर्म हरी और लाल चटनी के साथ परोसेंगे।

No comments:

Post a Comment