Thursday, January 18, 2018

PANEER GRAVY WALA



घर पर पनीर की सब्जी कैसे बनाएं

सामग्री:
  1. पनीर २०० ग्राम
  2. प्याज- 2
  3. टमाटर- 3
  4. पानी - 2  गिलास
  5. धनियापत्ती - 2 चम्मच
  6. लहसुन अदरक पिसा हुआ थोड़ा सा
  7. मसाले - धनियां/गरम मसाला/लालमिर्च पाउडर -1-1=चम्मच,हल्दी -1/2 चम्मच,नमक - स्वादानुसार

विधि:



  1. सबसे पहले पनीर को धोकर छोटे टुकड़ों में काट लेंगे 
  2. इसके बाद प्याज लहसुन अदरक और टमाटर को भी पीस लेंगे और अब कड़ाई में तेल गरम करेंगे और उसमे सारा पिसा समान डालेंगे 
  3. और जब अच्छे से भून जाएं तो एक एक करके सारे मसाले डालेंगे और भूनेंगे 
  4. और फिर पनीर डालेंगे और आख़िर में पानी और नमक डालकर चलाएंगे और तीन मिनट तक ढककर पकाएंगे और बन जाने पर हरा धनिया डालकर परोसेंगे। 






No comments:

Post a Comment