Friday, January 26, 2018

CHOLIYA PAAPDI

PAAPDI
PAAPDI CHAAT (विडिओ के लिए यहाँ क्लिक करें )

छोलिया पापड़ी घर पर कैसे बनायें 




सामग्री :

  1. डेढ़ कप बैसन 
  2. 1/2 कप -पिसा छोलिया 
  3. 1/2 चम्मच- नमक,लालमिर्च व चाटमसाला 
  4. २-1 /2  चम्मच-  तेल या घी 
  5. तलने के लिए पर्याप्त तेल या घी 

विधि :

  1. सबसे पहले बैसन को छान लेना है और फिर उसमे 
  2. नमक और मसाले डालेंगे और पिसा छोलिया भी डाल देंगे और थोड़ा तेल डालकर  गूँथ लेंगे।   
  3. अब छोटी छोटी लोइयां बनाकर पतली पतली बैलें और गर्म तेल में तेज आंच पर तलनी है और जल्दी जल्दी निकालनी है।  

No comments:

Post a Comment