[क्लिक करे विडिओ के लिए]
अरबी बेसन वाली घर पर कैसे बनाएं
सामग्री :
- अरबी -250 ग्राम
- तेल -२-4 चम्मच
- बेसन - 3-4 चम्मच
- अमचूर,धनिया पाउडर, - 1 चम्मच
- अजवाइन, हल्दी -1/2 चम्मच
- मिर्च और नमक - स्वादानुसार
विधि:
- सबसे पहले अरबी को उबाल लेंगे और और इनको बीच में से पतला काट लेंगे और
- फिर एक पैन में तेल डालकर गर्म करेंगे और
- उसमे अजवाइन का छौंक लगाएंगे और
- अरबी डालेंगे और भुनगे फिर अब इसमें बेसन डालेंगे और अब
- इसमें सारे मसाले डाल देंगे और फिर अच्छे से भुनगे
- और आखिर में नमक डालना है।
- लीजिये गरम गरम अरबी बेसन वाली तैयार है यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होती है.
No comments:
Post a Comment