Monday, December 4, 2017

PHANU RECIPE (UTRANCHAL DISH)

CLICK THIS LINK
घर पर फाणु कैसे बनाएं 

सामग्री:
  1. काळा चने भीगे हुए - 1 कटोरी
  2. टमाटर-1,लहसुन,अदरक, पिसा 
  3. हल्दी-1/2 ,धनिया-1,लालमिर्च-1,गरम मसाला-1 चम्मच ,हरीमिर्च -1 
  4. तेल -सरसो या कोई भी -4 -6 चम्मच 


विधि:
  1. सबसे पहले चनो को पीस ले.
  2. अब पैन रखेंगे और उसमे तेल गरम करेंगें और जीरे का तड़का देंगे और 
  3. फिर टमाटर लहसुन और अदरक का पेस्ट डालेंगे और अच्छे से भून लेंगे. 
  4. अब हम ुइसमें सारे मसाले डालेंगे और अच्छे से भून लेंगे और 
  5. इसमें चना जो पीसा हे उसको डालेंगे और जब तक मसाला उसमे अच्छे से मिल जाये उसको भुनगे 
  6. अब पानी और नमक डालेंगे और मिला लेंगे ध्यान रहे इसमें कोई गुठली नहीं पड़ने देना और 
  7. अब इसे १०-१५ मिनट तक पका लेंगे अगर पानी कम लगे और थोड़ा और डाल सकते है.
  8. अब फाणु तैयार है इसमें धनियपत्ती डालेंगे और चावल के साथ परोसेंगे. 

No comments:

Post a Comment