Tuesday, December 12, 2017

RAJMA GRAVY WALE (KIDNEY BEANS)

(विडिओ के लिए कृपया यहाँ क्लिक करे )

राजमा घर पर कैसे बनायें 


सामग्री :
  1. राजमा भीगे हुए रात भर -1 कटोरी 
  2. प्याज -२,लहसुन अदरक इच्छानुसार,टमाटर-२- 3,धनियापत्ती थोड़ी सी 
  3. मसाले - मिर्च-लाल या हरी,नमक,धनियापॉवडर-2 गरम मसाला -1 चम्मच  या राजमा मसाला 
  4. तेल-6-8 चम्मच 
विधि :
  1. सबसे पहले प्याज,लहसुन,अदरक और टमाटर को काट लेना है 
  2. इसके बाद एक प्रेशर कुकर में तेल डालना है और फिर थोड़ा जीरा डाले उसके बाद 
  3. प्याज,लहसुन और अदरक का मिश्रण डालना है और इसको भूनना है 
  4. और फिर सारे मसाले डालकर एक बार और भुनना है और फिर टामटर डाल देने है और भूनना है और थोड़ा सा पानी डाले जब यह अच्छे से मिल जाये तो 
  5. इसमें भीगे हुवे रामा डालने है और अच्छे से भूनना है और फिर
  6.  पानी डालकर कूकर का ढ़क्कन बंद कर देना है और 8 -10  सीटी निकालनी पड़ेंगी और गैस बंद कर देना है और चावल या रोटी के साथ गरमा गरम  परोसना है. 

No comments:

Post a Comment