Monday, December 25, 2017

PANEER & VEG. SANDWITCH

(विडिओ के लिए ऊपर क्लिक करें)

पनीर और सब्जियों का सैंडविच घर पर कैसे बनायें 


सामग्री:
  1. पनीर कदूकस किया हुवा -२०० ग्राम
  2. ब्रेड स्लाइस 3-4 
  3. शिमला मिर्च ,प्याज,टमाटर-1 
  4. हरीमिर्च/नमक/धनियापती /जीरा पाउडर/कालीमिर्च पाउडर/मखान/तेल  -स्वादानुसार 
  5. टमाटर या पिज़्ज़ा सॉस -स्वादानुसार 
विधि ;
  1. सबसे पहले  एक पैन में तेल गर्म करेंगे अब 
  2. इसमें शिमलामिर्च डालेंगे और फिर पकाएंगे और 
  3. फिर पनीर  डालेंगे और फिर नमक जीरा पाउडर डालेंगे और जब पक जाएगा तो ठण्डा करेंगे और
  4. इसमें कालीमिर्च पाउडर और हर धनिया कटा हुवा डालेंगे।  
  5. अब उसी पैन में थोड़ा सा मखानऔर तेल डालेंगे और ब्रेड स्लाइस सकेंगे।  
  6. फिर इसे निकालकर पहले एक स्लाइस पर  टमाटर और
  7.  दूसरे पर पिज़्ज़ा सॉस लगाएंगे और फिर पनीर की भुरजी मिश्रण डालेंगे और इसको कवर कर देंगे दूसरी ब्रेड से 
  8. उसके ऊपर फिर प्याज और टमाटर डालेंगे और फिर कवर कर देंगे दूसरी ब्रेड से। 
  9. अब तैयार है हमारा पनीर सैंडविच। 

No comments:

Post a Comment