Thursday, December 7, 2017

DHAHI BHALLE

DHAHI BHALLE
(यहाँ ऊपर क्लिक करे )
दही भल्ले घर पर कैसे बनाएँ 


सामग्री :
  1. उरद दाल भीगी -1 कटोरी 
  2. मूंग दाल-1/२ कटोरी 
  3. नमक,मिर्च लाल और हरी,काला नमक,काली मिर्च,भुना जीरा पाउडर-स्वादानुसार 
  4. दही -२5 0 ग्राम 
  5. सौंठ चटनी खट्टी मीठी 
  6. हरी चटनी 
  7. तेल-तलने के लिए 
  8. पानी -3-4 गिलास 
विधि:
  1. पहले दोनों दालो  को पीस लेना है थोड़ा सा पानी डालकर।
  2. फिर 10 -15 मिनट के लिए टक्कर रख देना है 
  3.  अब इन्हें तेल में तलना है और पानी में थोड़ी देर के लिए रखना है और निकालकर निचोड़ लेना है.
  4. और दही और सोंठ की चटनी और सारे मसाले डालकर परोसना है. 

No comments:

Post a Comment