Tuesday, December 12, 2017

MANGO (AAM) CHATNI


(वीडियो के लिए यहाँ क्लिक करे )

आम की चटनी घर पर कैसे बनाएं 


सामग्री:
  1. कच्चे आम -2 
  2. चीनी -1 छोटी कटोरी  या (गुड़ से भी बना सकते है )
  3. सरसो तेल -4-6 चम्मच 
  4. हल्दी थोड़ी सी,नमक,मिर्च स्वादानुसार
  5. पांच फौरन मसाला(सरसो,मैथीदाने,सोंफ,कालाजीरा,ऐजवैन 
विधि :
  1. सबसे पहले आम को छोटे छोटे टुकड़ो में काट लेंगे छिलका उतारकर और
  2. एक पैन में तेल गर्म करेंगे और पांच फ़ौरन मसाला डालेंगे 
  3. अब इसमें आम, नमक और थोड़ा सा पानी डालकर ढक्कन लगाकर पकने रख देंगे 
  4. इसके बाद इसमें मिर्च,हल्दीऔर चीनी डाल देंगे और गाढ़ा होने तक पकने देंगे 
  5. लीजिये आम की चटनी तैयार है इसे दाल-चावल/रोटी सब्जी के साथ खा सकते है।  

No comments:

Post a Comment