Wednesday, December 20, 2017

RAW BANANA CHIPS MADE AT HOME

(कृपया वीडियो के लिए  ऊपर क्लिक करे )

 कच्चे केले  के चिप्स घर पर कैसे बनाएं 


सामग्री :
  1. कच्चे  केले -2 
  2. तेल - 1 कटोरी
  3. काली,लाल मिर्च, नमक - स्वादानुसार   
  4. हल्दी -1/2 चम्मच 
  5. पानी-1गिलास
विधि: 
  1. सबसे पहले केलो को धोकर  छिलका निकालना है और 
  2. हल्दी और नमक वाला पानी लेना है और उसमे  डालन है 2 -3 मिनट तुरंत निकाल ले और निथार ले अब 
  3. केले के पतले पतले चिप्स बना ले
  4. कड़ाई में तेल गरम करे और पतले पतले चिप्स तेल में डाले और धीमी आंच पर पकने दे। 
  5. अब इसमें थोड़ा सा नमक का पानी डाले और जब तक तड़ तड़ पूरा ख़तम न हो जाये पलटे नहीं 
  6. अब इसे दूसरी और पलटे और पका ले और 
  7. तेल में से निकाल ले चाहे तो और मसाला डाले । 
  8. यह हमारे गरमा गर्म केले के चिप्स तैयार है, परोसे और मजा ले। 

No comments:

Post a Comment