Thursday, December 28, 2017

VEGETABLE IDLI

(विडिओ देखने के लिए ऊपर क्लिक करें )

बची हुई इडली को सब्जी के साथ घर पर कैसे बनाएं


सामग्री:
  1. बची इडली - 6-8 पीस
  2. शिमलामिर्च,प्याज, टमाटर- 1-1 
  3. मसाला - लालमिर्च,हरीमिर्च, चाट/गरम मसाला - स्वादानुसार,सरसो बीज /हल्दी -1
  4. तेल-2-4, टमाटर,मिर्ची सॉस -२-२ चम्मच
  5. हरा धनिया- स्वादानुसार 

विधि:
  1. सबसे पहले बची हुए इडली को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लेना है।
  2. अब सारी सब्जियों को भी छोटा छोटा काट लेना है।
  3. इसके बाद कड़ाई में तेल गरम करेंगे और सरसो दाने का तड़का लगाएंगे।
  4. इसके बाद इसमें कटा प्याज डालेंगे और थोड़ा भून लेंगे और
  5. फिर शिमला मिर्च डालेंगे और पका लेंगे अब
  6. इसमें सारे मसाले डालकर भून लेंगे उसके बाद
  7. सारी कटी हुई इडली डालेंगे और अच्छे से भून लेंगे और आखिरी में इसमें नमक डालेंगे और 2-4 मिनट ढककर रखेंगे और फिर आंच बंद कर देंगे और गरमा गरम परोसेंगे हरी और लाल चटनी के साथ।




No comments:

Post a Comment