Thursday, December 14, 2017

MULI KA PARANTHA TWO DIFFERENT METHOD

RADISH(MULI) PARANTHA
(कृपया वीडियो के लिए यहाँ क्लिक करें )

मूली का परांठा घर पर दो तरह से कैसे बनाएं 

सामग्री: 
  1. मूली कदूकस की हुई - 1 
  2. धनियापत्ती, आजवाइन -1/२,हल्दी पाउडर-1/३ (चम्मच )
  3.  नमक/चाट मसाला और मिर्च -स्वादानुसार 
विधि:
  1. सबसे पहले मूली को कदुक्स करना है और उसका पानी निकालना है।
  2. अब इसमें उपर लिखी सारी सामग्री डालनी है और धनिया भी अच्छे से मिलाना है और एक तरफ रख देंगे।
  3. अब हम आटा गुंदेगे इसमें नमक और थोड़ा सा ऑयल मिलाकर पानी से डालकर गुंदेंगे
  4. इसके बाद तवा गरम करेंगे और परांठा बनाना है इसमें पहले आटा की गोली बनाने है 
  5. फिर दो रोटी के बीच और मूली का मिश्रण भरेंगे और चारो तरफ से बंद करके बेलना है
और
  1.  दूसरी विधि में एक ही रोटी बैलनी है 
  2. और उसमे मूली का मिश्रण डालेंगे और  फिर बंद करके बेलना है.और
  3. तवे पर डाल देंगे जब यह सिक जायेगा तो पलट देंगे और दोनों तरफ से ऑयल लगा लेंगे और  
  4. भूरा होने  तक  पकाएंगे। इसी तरह से सारे परांठे पका लेंगे
  5.  लीजिए मूली का परांठा तैयार है आचार,चटनी,दही के साथ परोसेंगे। 

No comments:

Post a Comment